लडकियों को सम्मान से जीने का अधिकार है

 

चाँदनी रावत
कक्षा – आठ, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, मलीहाबाद

लडकियो को समाज में सम्मान से जीने का अधिकार तो है पर हम लडकियाँ  न तो समाज में सम्मान पूर्वक जी पा  रही  है ,न ही सुरक्षित है । भारत मे लडकियाँ  सपने तो देखती है पर वह पुरे नहीं हो पाते  है । लडकियाँ  या महिलाये समाज में पूरी तरह  से सुरक्षित  एव  अपनी ज़िंदगी  को अत्यंत सम्मानपूर्वक व्यतित  करना चाहते है और अपने आप को समाज में सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करना चाहती है , पर यह इच्छा उनकी पूरी नहीं हो पा  रही है ।अगर देश में ऐसे लडकियों के साथ दुष्ट कर्म होते रहे तो शायद लडकियों की इच्छा कभी नहीं पूरी हो पायेगी । कुछ लडकियों की पारिवारिक समस्यों की वजह से उनके सपनो का दम घुट जाता है और जो पारिवारिक समस्यों से पीछा  छुड़ाकर  अपने सपनो को साकार करने की कोशिश करती है तो वह समाज में फैले दरिंदो से पीछा  नहीं छुडा  पाती है । और उनका एव   उनके सपनो का दमन हो जाता है और उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता  वह याद बनकर रह जाती है और समाज में फैले दरिंदो का अत्याचार और भी बढ  जाता है ।
Back to campaign

One thought on “लडकियों को सम्मान से जीने का अधिकार है

  1. But we must never stop dreaming and trying our best to realise our dreams. Persistent effort to assert our equality and fight for our right to fulfill our dreams and goals will definitely pay off!! So work hard and never give up! And we will all support you.

    Loving blessings

    Urvashi di

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *