Convocation of Prerna Girls

रीता बहुगुणा जोशी ने किया  प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की छात्राओं किया उत्साहवर्धन 
प्रेरणा गर्ल्स स्कूल के दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि की तरह उपस्थित रही. इस समारोह के दौरान प्रेरणा की छात्राओं को कक्षा 10 और कक्षा 12 की पढाई पूरी करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किये गये
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की संस्थापिका डॉ उर्वशी साहनी ने स्कूल के बारे में बता कर के की. इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया (गाना- झूम झूम मृदु गरज गरज ) इसके बाद खेल तथा गायन के क्षेत्र में उलेखिनी कार्य करने वाले छात्राओं के  बारे में बताया गया | प्रेरणा की छात्रा रही ज्योति पाल, खुशबू रावत तथा शीला ने अपने अनुभव को सब के साथ साझा किया
कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान से हुआ
प्रेरणा की छात्राओं को मिली स्कालरशिप
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आगे की पढाई के लिए 20,000/- रूपये की स्वर्गीय राजेंद्र मोहनी सत्यपाल मल्होत्रा स्कालरशिप  पाने वाली लड़कियां — रुबैदा, दिव्या, शीला, आरती, मालती और  प्रीती.
कक्षा  12 की पढाई पूरी करने के बाद आगे की पढाई के लिए 5000 रुपैये की स्वर्गीय सुंदरी देवी कपूर स्कालरशिप पाने वाली लड़कियों के नाम — ज्योती पाल, सुषमा पाल और खुशबू गौर.

Comments are closed.