WHY? I Demand! Why?

Chaitanya Pandey    XI -D

Is it just?

That a girl gets killed

Was it a must?

And the reaction, Government really knows how to adjust

 

It’s rage, it’s fire

Look what this country has turned into from a land of gold and sapphire

I am young, my life has just begun

And I demand an explanation for this horrific phenomenon

 

Why?? I Ask

Is it a very difficult task?

Why are the officials hiding behind a mask?

Is it the end, is this phrase the last?

FIRE!! Fire is everywhere

Politics, sports, country…In every sphere

It’s rage, it’s fire

And my government is filled with liars

Am I the only kite flyer?

Peace is what I admire

I want to fly a little more high

From where I could watch on my country and take a relaxing sigh

I demand an answer,

It is a horrendous encounter,

It is a terrible situation

I demand an answer to what is happening in this nation.

 

I am young but,

I am old enough to know

I demand the answers

And I ask the notorious monsters to not to make it slow

Crime and grime everywhere,

Not a Ganges to wash away the sins.

I seek the pursuit of peace,

And I guess it will come with a lightening beam.

I ask why?

Please do not deny

I have the right to know

About the way how the wind will blow

I will ask until I survive

Because I have a reason

And reason is to bring my country back to life

I want to know, I demand the answers or I will strike

It is rage, it is fire,

Let us get together and turn India back to sapphire.

Let us free the country of strife,

And flood it with harmony and truth.

 

Back to campaign

Story Untold, Unsaid, Ignored ….

Chaitanya Pandey
XI-D, Study Hall School

Once upon a time

There was a country which I assumed to be mine

But, now its racked up with filthy swines

I went through so much agony that I could barely feel my intestines

I wanted to just rise and shine

But, they dint even let my life be mine

They had no limit, they just crossed the line

A rod on the back and there cracked my spine

 

They behaved as if they were the kings

And me, not even a human being

My pure body now stinks

And people say that if elected, equality is what I shall bring

More than a hundred people and I was under their glare

None helped they just stared

My body was bleeding and bare

None even had a simple shall to share

Yes I felt unequal, I felt unwanted

I was astonished by the society in which I landed

Unsafe?  oh yes, they blame It on destiny

But,  justice? Where and when will that be?

They brought up all these monster

Who heinously rape

I ask why you stare

They tell me the reason is the clothes you wear

It is an appeal, it is a request

Please save your mothers, sisters, daughters and nieces

Or they would also turn up like me being in pieces

No offence but they do need leashes

Could we get a change?

is their anyone I could trust?

Can one get me justice?

And see that the world doesn’t turn into ashes ?

 

Back to campaign

Why do men rape women?

Ritik Chopra
India can be a very twisted place for a young woman who on one hand is bombarded urbanization ion and globalisation and on the other hand has to continue living her life in a society still stuck up with mindsets from a bygone era. Women have little or no rights at all. Yes we are better off than the middle eastern nations and yes women are more liberal here than they are in Afghanistan but that does not mean that atrocities are not committed against us, on us.  The capital of India is also the country’s rape capital. Haryana, the state in discussion has a sex ratio of 877/1000, better than New Delhi(capital) 866/1000. Female foeticide is rampant in the northern part of the country and so is flesh trade. Women are still commodities in most of the rural and even urban parts of the nation and men can have their way with almost everything. And this disturbing attitude leads to incidents of some foreign nationals also becoming a prey to the men who have no respect whatsoever for other life forms.  Haryana has reported a total of 12 rape cases in the last 28 days. Most of these girls are minors. The protectors of the society, an association of old people and a few moral activists what we call the Khap Panchayats have grabbed the limelight by making a lot of politically incorrect statements. Hence, my article.
AND
you no {Kenya is first no. of rape Mauritius is second Mozambique is on third and our country is on 58. Save women save our country on last}
Back to campaign

A Question Unanswred

 

Dharm Pravartak,
XI D, Study Hall School

I saw the light through the windows
I saw things change outside it
But Why Was I Not A Part of It?

I saw my brothers go to school
I saw them grow in all awe
But Why Was I Not A Part of It?

I saw men walking on the streets
I saw them go places beyond the horizon
But Why Was I Not A Part of It?

Men enjoyed their lives
Men had all the fun of their lives
But Why Was I Not A Part of It?

I saw the world change around me
I saw men change it too
But Why Was I Not A Part of It?

Am i dumb or am i weak
Am i foolish or Am i a freak
Why wasn’t I am part of The Decisions of My Life
Why was I just used and abused
Why, Tell Me Why?

Why Was I Not A Part of It?

Back to campaign

We need to respect women

Srajan Dikshit 
Class VI – B, Study Hall School

The dreadful Nirbhaya incident in Delhi has shaken up the whole country. This was a very shameful act towards the women, society has made them UNSAFE. In India many families don’t want to have a baby girl. This has made women UNWANTED. This mentality is very wrong without the female gender human race will come to an end. Many men think that they are superior than women, some feel there is no need to educate women which has made them UNEQUAL. This is very wrong. We need to respect women. We must feel proud of our daughters and not to feel bad when a girl is born. We must also give equal status to the women in our society. Women are at par with men. So let us make the world a happy place for women also.

Back to campaign

Women and girls are flowers

Sarthak Madan
VIII-B, Study Hall School

Women and girls are flowers without which a garden cannot be complete .They are daughters of our mother India. This in short means we are like brothers to them .As a brother we should protect them, give them equal opportunities, and not cheat them. But our sisters are insecure of some people who treat them as commodities. We should punish those men who raped and murdered our innocent sisters. We should protest, raise voice against them and take strict action against them. Let’s take the first step to protect our sisters and daughters of INDIA.

Back to campaign

रुढ़िवाद परम्पराये

 

रोली सक्सेना
प्रेरणा स्कूल

महिलाएँ असुरक्षित क्यों हैं ?
घोर चिंता का विषय
दुष्कर्म बड़ता जा रहा
बात गैरों की नहीं
अपनों का डर सता रहा  ।
लडकियाँ संसार की अनुपम  भेंट  है । वे अपार क्षमता सम्पन्न मनुष्य है जिसका आज पुरुष वस्तु के रूप में प्रयोग करते है उनका शारीरिक शोषण करते है हमारा देश भारत जिसने अपनी विशेषताओं से सम्पूर्ण विश्व में प्रसिध्दि हासिल की है । आज वही देश इस राह पर है जहाँ उनके अन्दर रहने वाली महिलाएँ असुक्षित हैं । क्या आपको लगता है ? कि इन घटनाओ के पीछे क़ानून व्यवस्था जिम्मेदार है या फिर महिलाओं द्वारा धारण किए हुए वस्त्र ऐसे अनेक सवाल है हमारे समाज में होने वाले इन दरिंदगी के ऊपर इन सवालों का उत्तर कोई नहीं बल्कि हमें हो इन्हें समाज में उजागर करना होगा आज महिलाएँ इतनी असुरक्षि हैं कि प्रतिदिन अख़बारो तथा समाचारों में इन घटनाओं के कई मामले हमारे सामने आते हैं यह केवल निम्नवर्ग या अशिक्षित लड़कियों के साथ नहीं होता बल्कि उच्च वर्ग तथा शिक्षित लड़कियां भी इसका शिकार हो रही हैं आज लड़कियां घर से लेकर बाहर तक सभी जगह असुरक्षित हैं । यह एक राष्ट्रीय समस्या के रूप में उभरी है ।

महिलायों के असुरक्षित होने के कई कारण है सबसे पहले तथा चिंता जनक समस्या है कानून व्यवस्था का कमज़ोर तथा लचर स्थिति में होना । यहाँ तक कि हमारे देश में इन घटनाओं से  सम्बंधित  कोई कानून भी नही बनाया गया है । जब तक कानून व्यवस्था में अमूल्य  चुल परिवर्तन नही होता और इनसे सम्बंधित कोई कानून नही बनता तब तक इन समस्याओ से निजात पाना शायद मुश्किल है । परन्तु यदि सरकार इनका सहयोग नही करती तो लड़कियां खुद अपने सुरक्षा के लिए जागरुक हो जाए

इसके अतिरिक्त हमारे समाज में पुरुषों को प्रधान माना जाता और इसलिए वह स्त्रियों को हर स्तर पर प्रताड़ित करते है ।
शिक्षा के प्रसार के बावजूद आज आधी जनसंख्या निरक्षर है परन्तु शिक्षित पुरुष भी तो महिलाओं का शोषण करते है । उनके लिए क्या किया जा सकता है समाज में भ्रष्ट नेताओ का निवास करना भी इसे बढावा दे रहा है । महिलाओं में आत्मनिर्भरता की कमी है । रुढ़िवाद परम्पराये काफी हद तक इसका कारण है ।

माता पिता लड़कियों को संस्कार सिखाते  है और  संस्कार के नाम पर उनसे उनका आधिकार छिनते है परन्तु अपने बेटो को ऐसी आजादी देते है जो बाहर दुसरो की बेटी को कष्ट पहुचाते  है । इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए सबसे पहले हम सब को एक साथ आगे बढना  होगा और कानून व्यवस्था में कुछ सुधार होगा । तभी हम अपने समाज को मानसिक रूप से स्वस्थ्य बना पाएंगे और अपनी बेटियों की जिंदगियों को बचा पाएँगे । कुछ बेटियों को अधिकार नहीं मिलता फिर भी उनका विश्वास नहीं हिलता उम्मीद की किरण खिलती है । जैसे दिए में बाती जलती है ।

Back to campaign

नारी असुरक्षित क्यों ?

 

सृष्टि श्रीवास्तव
उप प्रधानाचार्या ,प्रेरणा स्कूल

 

ज्योत जलाओ नारी
नारी देवी है

नारी ममता की , सहिष्णुता की , प्रेम की, त्याग की मूर्ती है

नारी का यह गुणगान समाज द्वारा ही किया गया है और उसी की आड़ मे उसे प्रताड़ित भी किया

जाता है / अरे !नारी कोई देवी नहीं है , न ही पशु है, और न कोई वस्तु है / वह एक जीता जागता इंसान है 

उसे इन्सान की तरह जीने तो दो /

 

मेरा पूछना है नारी देवी है तो पुरुष देवता क्यों नहीं बन सकता  ?

नारी ममता की मूर्ति है तो पुरुष पितृत्व की मूर्ति क्यों नहीं हो सकता ?

नारी  सहिष्णु है तो पुरुष क्यों नहीं ?

नारी त्याग कर सकती है तो पुरुष क्यों नहीं ?

ऐसा क्यों ?

 

हमारे समाज मे नारी (बालिका ) के जन्म पर ख़ुशी न मनाना , या कई क्षेत्रो में जन्म लेते ही उन्हें मार देना ,और तो और भ्रूण हत्या करना यह बताता है कि नारी जन्म से ही उपेक्षित जीवन जीने को विवश है / वह हमेशा पुरुष से कम आँकी जाती है और उसे समान स्थान नही मिलता है /

 

ऐसा क्यों ?

अन्य कारणों के साथ इसका मुख्य कारण है कि  नारी असुरक्षित है / बाल्यावस्था से वृधावस्था

तक -वह  असुरक्षित है /अशिक्षित , परम्पराओ से जकड़े हुए परिवारों के साथ- साथ पढ़े ;लिखे सम्पन्न परिवार भी काफी हद तक इसी कारण से पुत्री के जन्म पर सशंकित हो जाते है __ क्यों कि अपनी बेटी की सुरक्षा (विवाह से पूर्व व उपरांत भी ) पल पल उन्हें डराती है / कोई अपराध न होते हुए भी अपमानित हमेशा नारी ही होती है और उससे पूरे परिवार का सम्मान जुड़ जाता है / इस भावना ने समाज में अपनी जड़े इतनी मजबूती से जमा ली है कि हम सब  युगों से उसी को सत्य मानते हुए जी रहे है /

शिक्षित  और आधुनिक होने का दम भरने वाले समाज में तकनीकि तौर पर भी नई -नई मंजिलों को छूने वाले समाज में अपने को सभ्य   और विकसित मानने वाले समाज में नारी शोषण , हिंसा बढती जा रही है , क्रूरता की हदे पार हो गई है /

ऐसा क्यों ?

नारी  असुरक्षित क्यों ?

क्यों कि कोई सशक्त कानून नहीं

जो है उन पर अमल नहीं

कोई उचित दंड नहीं

कही कोई सुनवाई नहीं

 

ऐसा क्यों ?

क्यों की इस पुरुष प्रधान समाज मे ज्यादा तर

कानून बनाने वाले है पुरुष

कानून लागू करने वाले है पुरुष

अपराधी को दंड देने वाले है  पुरुष

अपराधी को छोड़ने वाले भी है पुरुष

क्या यह सच नहीं कि इन्ही पुरुषो से ही तो नारी असुरक्षित है /

 

अब समय आ गया है

कि नारी असुरक्षित , शोषित , अपमानित क्यों है ? ये सोचने के स्थान पर हम यह विचार करे कि

पुरुष असहिष्णु क्रूर और व्यभिचारी क्यों है ?

क्यों कि यदि पुरुषो में  सहिष्णुता ,मर्यादा विवेक और सदाचार होगा तो नारी की सुरक्षा , उसका सम्मान ,उसके अधिकार सब 

अपनेआप उसके अपने हो जाएगे / घर की चार दिवारी हो या बाहर नारी शोषण समाप्त हो जाएगा /

यह हमारा सौभाग्य है कि यदि हम पीछे मुड़ कर देखे तो इतिहास गवाह है कि इसी पुरुष प्रधान समाज में अनेक महापुरुषों ने नारी कल्याण के लिए कई कठोर कदम उठाए और आज भी हमारे बीच ऐसे पुरुषो की कमी नहीं है तो मैं उन सबका आह्वाहन करती हू कि सच्चे मन से

उठो ! जागो ! और ज्योत जलाओ

Back to campaign

Why do men believe in sexual assault?

Devaansh Bhagat
Abhinav Singh
Abhishek Singh
Ritik Chopra

Class VII-B, Study Hall School

why do men believe in sexual assault?
what exactly is the woman’s fault?
why do we experience such cases?
woman victims can’t show their faces.
humiliating woman isn’t good,
some men are sure the source they never would.
After assaulting a woman with an iron rod,
can the fiends show their faces to god?
are the daughters of India safe?
the rapists should be digging their own grave!
women should be treated with care,
to rape them no one should dare.
number of crimes should be reduced,
women are not meant to be raped and used.
Back to campaign

ऐ खुदा क्यों नहीं काँपती कलम तेरी

Deepali Tripathi
Prerna Girls School

ऐ  खुदा क्यों  नहीं काँपती कलम तेरी
जब लिखता है तू, देतियुओं की जिंदगी में रात

अँधेरी क्या कसूर है इन बच्चियों का
जो इन्हे तू बना देता शिकार वेहशियों का
मैंने सुना है मंदिरों में रहता है तू
जब वो लूटते  है तेरी  बेटी की
आबरू तो क्यों नहीं  इनम, उन्हें दिखता है तू।
दुनिया का सृजन करने वाली यह।
औरत इतनी लाचार  और इतनी असुरक्षित  कुओं है?
किसी  सभा बैठक ,में यह प्रश्न पहला प्रश्न कुओं न बना।
जिस भारतवर्ष पर हम गर्व करते है क्या वहीं
यह भारत है आज समाज में जो कुछ हो रहा है
वह मानवता को तार-तार कर देने वाला है
क्या हम सिर उठा कर कह सकते है की हुम मनुष्य
है,अरे जब हम में और जानवरों में कोई अंतर ही
नहीं है, तो हम मनुष्य कहलाने के हकदार कैसे हुए।
आज समाज में लडकियाँ असुरक्षित कयों होती
जा रही है?एक तरह में उनका कारण
वे स्वयं ही है क्यूँकि इन सब अत्त्याचारों का विरोध
इन्होने पहले ही किया होता तो
आज यह सब देखने को न मिलता, इसलिए आज उन्हें मार पीट
बुरी नजर से देखना ,ताने,गाली -गलौज और बलात्कार ,उन्हें अगवा कर बेच देना आदि जैसे मुश्किलों को सहना पड़ता है।अगर वे इनका विरोध करती है तो उन्हें अपने दिमाग में पहले यह सोचना पड़ता है की वे जाए तो कहा जाए, विशवास करें तो किस पर, न्याय मांगे तो किससे,हक़ जताए तो किस पर!और किसी संकोच में रह जाती है बताए तो किसको,अगर वे बताए तो उनके अन्दर ये हिम्मत ही नही उठती।और वे इन दर के साए में जीती है।जिससे वो आत्महत्या कर लेती है।जिसके लिए तुम उस ग्लानि और अपराध के लिए दोषी ही नही हो। जब तक तुम आगे नहीं आओगी।
तब तक कुछ भी नहीं होगा, तोड़ दो उन रिति-रिवाजों को जो तुम्हे इंसाफ न दिल सके,जो तुम्हें समाज में केवल उपभोग की वास्तु माने।जिस देश की प्रशंसा पूरा विश्व करता है।वहाँ पर स्त्रियों का पुरषों के बराबर हक़ नहीं मिल पता,लड़कियों के पहनावे को नही पहले अपनी सोच को बदलिए।
जिन्दगी भर मर्दों की,गुलामी बजती औरत
मक्खियों की ता रह भिनभिनाते मर्दो से-
शारीर बचाती औरत
धोका देकर भागे गए यार को
हर सांस में दस- दस
गाली देती औरत भी
आखिर क्योँ चाहती है कि
उसकी कोख में पलता अंश भी
एक मर्द ही निकले?
Back to campaign