Category Archives: Foundation Blog
A Question Unanswred
Dharm Pravartak,
XI D, Study Hall School
I saw the light through the windows
I saw things change outside it
But Why Was I Not A Part of It?
I saw my brothers go to school
I saw them grow in all awe
But Why Was I Not A Part of It?
I saw men walking on the streets
I saw them go places beyond the horizon
But Why Was I Not A Part of It?
Men enjoyed their lives
Men had all the fun of their lives
But Why Was I Not A Part of It?
I saw the world change around me
I saw men change it too
But Why Was I Not A Part of It?
Am i dumb or am i weak
Am i foolish or Am i a freak
Why wasn’t I am part of The Decisions of My Life
Why was I just used and abused
Why, Tell Me Why?
Why Was I Not A Part of It?
We need to respect women
Srajan Dikshit
Class VI – B, Study Hall School
The dreadful Nirbhaya incident in Delhi has shaken up the whole country. This was a very shameful act towards the women, society has made them UNSAFE. In India many families don’t want to have a baby girl. This has made women UNWANTED. This mentality is very wrong without the female gender human race will come to an end. Many men think that they are superior than women, some feel there is no need to educate women which has made them UNEQUAL. This is very wrong. We need to respect women. We must feel proud of our daughters and not to feel bad when a girl is born. We must also give equal status to the women in our society. Women are at par with men. So let us make the world a happy place for women also.
Women and girls are flowers
Sarthak Madan
VIII-B, Study Hall School
Women and girls are flowers without which a garden cannot be complete .They are daughters of our mother India. This in short means we are like brothers to them .As a brother we should protect them, give them equal opportunities, and not cheat them. But our sisters are insecure of some people who treat them as commodities. We should punish those men who raped and murdered our innocent sisters. We should protest, raise voice against them and take strict action against them. Let’s take the first step to protect our sisters and daughters of INDIA.
रुढ़िवाद परम्पराये
रोली सक्सेना
प्रेरणा स्कूल
नारी असुरक्षित क्यों ?
सृष्टि श्रीवास्तव
उप प्रधानाचार्या ,प्रेरणा स्कूल
ज्योत जलाओ नारी
नारी देवी है
नारी ममता की , सहिष्णुता की , प्रेम की, त्याग की मूर्ती है
नारी का यह गुणगान समाज द्वारा ही किया गया है और उसी की आड़ मे उसे प्रताड़ित भी किया
जाता है / अरे !नारी कोई देवी नहीं है , न ही पशु है, और न कोई वस्तु है / वह एक जीता जागता इंसान है
उसे इन्सान की तरह जीने तो दो /
मेरा पूछना है नारी देवी है तो पुरुष देवता क्यों नहीं बन सकता ?
नारी ममता की मूर्ति है तो पुरुष पितृत्व की मूर्ति क्यों नहीं हो सकता ?
नारी सहिष्णु है तो पुरुष क्यों नहीं ?
नारी त्याग कर सकती है तो पुरुष क्यों नहीं ?
ऐसा क्यों ?
हमारे समाज मे नारी (बालिका ) के जन्म पर ख़ुशी न मनाना , या कई क्षेत्रो में जन्म लेते ही उन्हें मार देना ,और तो और भ्रूण हत्या करना यह बताता है कि नारी जन्म से ही उपेक्षित जीवन जीने को विवश है / वह हमेशा पुरुष से कम आँकी जाती है और उसे समान स्थान नही मिलता है /
ऐसा क्यों ?
अन्य कारणों के साथ इसका मुख्य कारण है कि नारी असुरक्षित है / बाल्यावस्था से वृधावस्था
तक -वह असुरक्षित है /अशिक्षित , परम्पराओ से जकड़े हुए परिवारों के साथ- साथ पढ़े ;लिखे सम्पन्न परिवार भी काफी हद तक इसी कारण से पुत्री के जन्म पर सशंकित हो जाते है __ क्यों कि अपनी बेटी की सुरक्षा (विवाह से पूर्व व उपरांत भी ) पल पल उन्हें डराती है / कोई अपराध न होते हुए भी अपमानित हमेशा नारी ही होती है और उससे पूरे परिवार का सम्मान जुड़ जाता है / इस भावना ने समाज में अपनी जड़े इतनी मजबूती से जमा ली है कि हम सब युगों से उसी को सत्य मानते हुए जी रहे है /
शिक्षित और आधुनिक होने का दम भरने वाले समाज में तकनीकि तौर पर भी नई -नई मंजिलों को छूने वाले समाज में अपने को सभ्य और विकसित मानने वाले समाज में नारी शोषण , हिंसा बढती जा रही है , क्रूरता की हदे पार हो गई है /
ऐसा क्यों ?
नारी असुरक्षित क्यों ?
क्यों कि कोई सशक्त कानून नहीं
जो है उन पर अमल नहीं
कोई उचित दंड नहीं
कही कोई सुनवाई नहीं
ऐसा क्यों ?
क्यों की इस पुरुष प्रधान समाज मे ज्यादा तर
कानून बनाने वाले है पुरुष
कानून लागू करने वाले है पुरुष
अपराधी को दंड देने वाले है पुरुष
अपराधी को छोड़ने वाले भी है पुरुष
क्या यह सच नहीं कि इन्ही पुरुषो से ही तो नारी असुरक्षित है /
अब समय आ गया है
कि नारी असुरक्षित , शोषित , अपमानित क्यों है ? ये सोचने के स्थान पर हम यह विचार करे कि
पुरुष असहिष्णु क्रूर और व्यभिचारी क्यों है ?
क्यों कि यदि पुरुषो में सहिष्णुता ,मर्यादा विवेक और सदाचार होगा तो नारी की सुरक्षा , उसका सम्मान ,उसके अधिकार सब
अपनेआप उसके अपने हो जाएगे / घर की चार दिवारी हो या बाहर नारी शोषण समाप्त हो जाएगा /
यह हमारा सौभाग्य है कि यदि हम पीछे मुड़ कर देखे तो इतिहास गवाह है कि इसी पुरुष प्रधान समाज में अनेक महापुरुषों ने नारी कल्याण के लिए कई कठोर कदम उठाए और आज भी हमारे बीच ऐसे पुरुषो की कमी नहीं है तो मैं उन सबका आह्वाहन करती हू कि सच्चे मन से
उठो ! जागो ! और ज्योत जलाओ
Why do men believe in sexual assault?
Devaansh Bhagat
Abhinav Singh
Abhishek Singh
Ritik Chopra
Class VII-B, Study Hall School
why do men believe in sexual assault?
what exactly is the woman’s fault?
why do we experience such cases?
woman victims can’t show their faces.
humiliating woman isn’t good,
some men are sure the source they never would.
After assaulting a woman with an iron rod,
can the fiends show their faces to god?
are the daughters of India safe?
the rapists should be digging their own grave!
women should be treated with care,
to rape them no one should dare.
number of crimes should be reduced,
women are not meant to be raped and used.
ऐ खुदा क्यों नहीं काँपती कलम तेरी
Deepali Tripathi
Prerna Girls School
ऐ खुदा क्यों नहीं काँपती कलम तेरी
जब लिखता है तू, देतियुओं की जिंदगी में रात
औरत तू नहीं कमज़ोर
नारी तुम केवल श्रधा हो जग के सुंदर आँगन में पियूष सी बहा करो, जीवन के सुंदर समतल में