Study Hall Concert 2017 ‘And Time Dances On’

स्टडी हॉल स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक कॉन्सर्ट 2017 – एंड टाइम डांसेज ऑन… का आरंभ आज संत गङ्गे ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ स्टडी हॉल स्कूल और प्रेरणा गर्ल्स स्कूल के छात्रों के वेलकम स्पीच से हुआ इसके बाद स्टडी हॉल की प्रिंसिपल शालिनी सिन्हा ने बताया कि किस तरह से पिछले 5 महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
स्कूल की संस्थापिका उर्वशी साहनी के बताया कि की तरह से रंग मंच का गुड़वत्ता पूर्णशिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके बाद orchestra के बहुत ही अच्छी जुगलबंदी हुई जिसके बाद कक्षा 10 के छात्रों में उर्दू नज़्म प्रस्तुत किया। इतने उचे उठो नामक गाने का मंचन कक्षा 10 के छतों ने किया।
 इतने उचे उठो नामक गाने का मंचन कक्षा 10 के  छात्रों किया।
 इसके बाद दुआ नामक नज़्म बच्चों नर प्रस्तुत की। इस रंगारंग कार्यक्रम का अंत मीनाक्षी भहादुर ने धन्यवाद दे कर किया। शाम का पहला नाटक geography by genious का मन्चन कक्षा 9 के छात्रों ने
किया।

Comments are closed.