Vidyashtali Sports Day- Confluence 2017

मलिहाबाद स्थित विद्यास्थाली स्कूल मे वार्षिक खेल स्पर्धा Confluence 2017 का आयोजन किया गया। इसमें
लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर निशि पाण्डेय मुख्य अतिथी स्पोर्ट्स मीट के दौरान सुमति हॉउस 505 अंको के साथ पहले और 451 अंको क साथ सहस दुसरे 399 अंको के साथ तीसरे और 279 अंकों क साथ चौथे सतगुण पर रहे।
समारोह के दौरान विद्यास्थाली स्कूल के पूर्व छत्र शुभम प्रताप सिंह जिनका चयन राष्ट्रीय डिस्क थ्रो टीम में हुआ है और रचना गौतम जो स्टेट लेवल हाई जम्प और आरती यादव जो स्टेट लेवल लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक जीती हैं उनका सम्मान किया गया।
 कार्यक्रम के दौरान 100 मीटर दौड 4X100 मीटर दौड, योग एक्सरसाइज, डांस परफॉरमेंस, पिरामिड फार्मेशन का भी प्रदर्शन विद्यास्थाली स्कूल के बच्चों ने किया।
प्रोफेसर पाण्डेय ने स्कूल के बच्चों और टीचर्स की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन आल राउंड डेवलपमेंट के लिए बहुत ज़रूरी है।
कार्यक्रम के दैरान अभिभावकों के लिए भी प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया।
अनुष्का और आदित्य को सर्वोत्तम एथेलीट का पुरस्कार प्रदान किया गया |

Comments are closed.