सुझाव

किरन मिश्रा

 के.जी.बी.वी  धरमपुर जौनपुर

प्राचीन भारत में जहाँ नारियों को देवी का स्थान प्राप्त था वही भारत में 90% लोग बेटियां नही चाहते है । उनका कारण सिर्फ शिक्षा ही नही बस हमारे समाज में लडकियों को लेकर सुरक्षा भी शामिल हैं । यदि माँ अपनी बेटी को पैदा करना चाहती है तो परिवार के दबाव से वह ऐसा नही कर पाती है और उसकी गर्भ में ही हत्या कर दी जाती है परिवार और समाज में बेटियों को वह स्थान नही प्राप्त है जो बेटो को दिया जाता है आज भी लगभग सभी परिवारो में बेटे और बेटी में असमानता बनी हुई है ।

दिल्ली गैग रेप घटना ने लड़कियों की सुरक्षा में एक सवाल उठा दिया गया है। आए दिन गाँव से लेकर बड़े शहरो में बच्चियों की सुरक्षा कही नही हो पा रही है । घर परिवार से लेकर सभी स्थानों पर महिलाओं की यही दशा है यदि लड़किया अपने घर में ही सुरक्षित नही है तो बाहर की कौन जिम्मेदारी लेगा।

सुझाव

कड़े कानून बनाना  चाहिए जिससे उन्हें तुरंत सजा मिले ।
सजा ऐसी हो की आगे लोगो को सबक मिले ।
लड़कियों को मानसिक रूप से सक्षम  बनाया जाए । कि वे हर  परिस्थिति के लिए तैयार रहें।
लड़कियों को जुडो, कराटे व बॉक्सिंग भी सिखाया जाए । साथ ही साथ हम माताओं को अपने बेटों को  संवेदनशील बनाएं तभी हमारा देश के लोगों में सुधर आयेगा |

Back to campaign

मुहतोड़ जवाब

सुजानगंज
कस्तूरबा गाँधी विद्यालय

हमे आत्मनिर्भर और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए । अभी तक घरेलू हिंसा के कारण भारत की बेटियाँ घर से बाहर निकलने में असमर्थ थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है हम भारत की बेटियां स्वतंत्र रूप से पढ़ – लिख कर अपने पैरो पर खड़ा होना चाहती है, लेकिन अपने पैरो पर खड़े होने के लिए, हम लड़कियों को बाहर आना जाना, मतलब सड़क पर चलना पड़ता है। लड़कियों को सड़क पर चलते हुए, लड़के बोलियाँ बोलते है, लेकिन हम लड़कियों को नजर अंदाज कर देना चाहिए, अगर लड़के छेड़खानी करते है तो हम लड़कियों को मुहतोड़ जवाब देना चाहिए और डटकर सामना करना चाहिए। सबसे जरुरी बात है कि अगर लड़की का पीछा लड़का करता है तो उसे कभी भी सूनसान जगह पर नही रुकना चाहिए जहाँ पर अधिक से अधिक लोग हों वहाँ पर जाकर सभी लोगों को बता देना चाहिए और सबसे बड़ी बात है कि लड़कियों को अपने आप पर काबू रखना चाहिए क्योंकि हर माँ- बाप की यह सोच होती है कि उनकी बेटियाँ बड़ी होकर एक होनहार लड़की बनेगी। मेरी यह विनती है कि प्रार्थना हैं कि मेरे भाईयों किसी दूसरे कि बहन बेटियों को छेड़ते वक्त, अपनी बहन बेटियों को जरुर याद करें। हम लड़कियों को रात को ज्यादा देर तक घर से बाहर नही रहना चाहिए और तभी हम लड़कियां सेफ रह पाएँगी ऐसे केस न हो इसके लिए सक्त से सक्त कानून बनाना चाहिए । दिल्ली गैग रेप हुआ उसके बाद ये बहुत आवश्यक हो गया है कि हम लड़कियों को अपनी सेफ्टी के लिए कुछ ऐसा लेकर चलना चाहिए जिसे लड़कियां अपनी सुरक्षा कर सके ।

Back to campaign

लड़की की असमंजस

अलका

के. जी. बी . वी- जौनपुर

लड़की को शरीरिक तौर पर मजबूत बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वंय कर सके । लड़कियों को अपनी आप बीती घटनाओ को घर वालो से बताना चाहिए और छुपाना, शर्माना नही चाहिए लड़के के बहकावे में न आये घर पे शिकायत कर डरे नही ।

माँ बाप लड़कियों की शिकायत गम्भीरता से नही लेते है और उल्टा लड़कियों को गलत समझने लगते हैं जिससे लड़किया मानसिक रूप से पीड़ित हो जाती है

Back to campaign

पूनम का संघर्ष

किरण मिश्र
करंजाकला जौनपुर

पूनम जौनपुर की रहने वाली एक लड़की है।वो अपने माता पिता के साथ ईट भट्ठें पर काम करती है। वो पढना चाहती है लेकिन उसकी शादी की घर पर बात चल रही है।तभी उसे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के बारे में पता चलता है।पूनम मनो मन ही मन
विचलित हो उठी और विचार करने लगी की इस शादी को कैसे रोका जाए और स्कूल में दाखिला लिया जाये।
पूनम ने अपनी छोटी बहन के साथ बिना समय गवाएं स्कूल में नामांकन कराया और इसके इस प्रयास से घर वालो का शादी के लिए दबाव कम हुआ।
पूनम अब 8वी कक्षा की छात्रा है लेकिन अभी भी जब वो घर वापिस जाती है तो घर वाले उसपर शादी का दबाव बनाते हैं लेकिन अब वो इसका विरोध करती है और कहती है कि अभी उसे पढना है। लेकिन अब वह चिंतित है कि कक्षा 8 पढने के बाद जब वह घर जाएगी तो आगे कैसे पढ़ पायेगी और आगे की पढाई करने के लिए विद्यालय की जानकारी चाहती है।पूनम अभी आगे पढना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती है।

Back to campaign

सावधानी ही सुरक्षा

समस्त बचे 
के जी बी वी-(कुत्तैन)जौनपुर

नशे पर रोक लगाना चाहिए।
शाम को लडकियों को अकेले नहीं जाना चाहिए।
गाँव में दुष्कर्म ज्यादातर शौच जाते वख्त होता है तो शौचालय घर पे होना चाहिए।
अपरचित लोगों से बातचीत नहीं करना चाहिए।
लड़कियों को बात चीत करके आत्म निर्भर होना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा महिला सुरक्षाकर्मी की नियुक्ती हो।
नियमित रूप से माता पिता और शिक्षको को लड़कियों से बातचीत करनी चाहिए।
पुरषों को औरतों के लिए संवेदनशील होना चाहिए।

Back to campaign

नारी विहीन समाज

पूनम 
के जी बी वी- (रामपुर) जौनपुर
हमारे देश में समान अधिकार नहीं है। समाज नारी विहीन होता जा रहा है। औरत लड़कियों का जन्म नहीं चाहती है और वो भूल जाती है कि वो भी एक औरत है।
औरत बिना समाज निरर्थक हो जायेगा हमें अपनी सोच बदलनी होगी और जागरूक होने की जरूरत है। बुजुर्गों में रूढ़िवादिता को बदलना होगा और जागरूक होना पड़ेगा जैसे कि लड़का लड़की समान हो सके।सरकार लड़कियों की सिक्षा को प्रेरित कर रही है और निशुल्क सिक्षा दे रही है।
दिल्ली की घटना ने दिलों दिमाग को जगझोर दिया है। यह एक अमानवीय घटना है और यह कह पाना मुश्किल हो गया है कि समाज हैवानो का है की इन्सानों का, इन हैवानो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और फांसी इस समस्सया का समाधान नहीं है। हमारी कानून व्यवस्था लचर है और फैसला आने में काफी समय लग जाता है जिससे आरोपी को बचने का पूरा मौका मिलता है।सही सजा का मतलब तभी है जब वो जल्द से जल्द मिले और एक बार फाँसी नहीं उन्हें उम्रकैद देनी चाहिए जैसे की वो रोज मर सके।

Back to campaign

हमारे देश में


रजनी रावत
कक्षा आठ, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विघायल मलियाबाद लखनऊ

मैं तो यह जानती हूँ  कि यह अपराध जो दिल्ली में उस लड़की के  साथ हुआ वह पूरे देश में फैला हुआ है । इसके लिए सभी लड़कियों को यह आवाज उठानी चाहिए कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार के घृणित कार्य करते है उन्हें फाँसी होनी चाहिए , लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए की किसी भी स्थिति में जो भी व्यक्ति  इस व्यक्ति इस तरह का अपराध करता है उसे निशिचत तौर से फाँसी होनी चाहिए , मेरा तो यही मानना है कि यदि ऐसा नहीं होगा तो यह निशिचत है कि ऐसी  घटनाएँ आगे भी बढती जाएगी और हमारे देश में लड़कियां सुरक्षित नहीं रह पायेंगी । लेकिन यह शर्मनाक घटना तब और भी शर्मनाक बन जाती है जब हमारा कानून व न्यायालय लम्बी अवधि तक कानूनी दाव पेंचो, सबूतों और सुनवाई में लगा रहता है तब उनकी कार्य प्रणाली पर संदेह होता है कि उनका मकसद इस अपराध की सजा तय करना है या सबूतों की माप- तौल करना ।

Back to campaign

मुझे इन चिरागों से डर लग रहा है

समस्त स्टाफ
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विघालय
मडियाहूँ , जौनपुर

” मुझे इन चिरागों से डर  लग रहा है

 जला देंगे मेरा यह घर लग रहा है ,
 सड़के है रोशन घरो में अंधेरे
 मुझे  यह अजूबा शहर लग रहा है “
हम और हमारे देश के  प्रत्येक नागरिक जब तक यह मिलकर मंथन नही करेंगे तब तक महिलाओ की सुरक्षा सम्भव नही है तो बस कहना है –  मंथन करो ,मंथन करो , मंथन करो ——

Back to campaign

सपना भारत माता का

समस्त स्टाफ
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विघालय
मुक्तिगंज , जौनपुर

 

“नारी माता  ,बहन ,पत्नी और प्रिया बन जाती
फिर भी उसे नारी होने की कीमत चुकानी पड़ती
उसे प्रभु से ये सर्वदा शिकायत रहती ,
शरीर ऐसा क्यों दिया , क्यों वह बेबस सी ही रहती
सदियों से यह क्यों चलता रहा , आँचल में है दूध ,आँखों में है पानी
हम ही दुर्गा है और हम ही काली  माँ
फिर भी  हरण किया जाता , हमरे चीर  का
अपने बेबस शरीर को बनाना होगा लोहे का
और तभी पूरा होगा सपना भारत माता  का ”

Back to campaign

वरदान

समस्त स्टाफ
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विघालय
मुक्ति गंज, जौनपुर

स्त्री वह है जो हमें पहचान देती है ,
अपनों के बीच हमें सम्मान देती है ।
कह सके अपने मन के भावो को ,
ऐसा हमें वरदान देती है ।
स्त्री वह है जो हमें पहचान देती है ||
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विघालय

Back to campaign